फिल्म नहीं, असली Titanic देखने की इतनी फीस, समुद्र के नीचे है लोकेशन

18 Sep 2024

14 अप्रैल, 1912 को अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराने के बाद टाइटैनिक जहाज़ डूब गया था. इस घटना में करीब 1,517 लोगों की मौत हो गई थी.

Credit:  META AI

टाइटैनिक का मलबा आज भी उत्तरी अटलांटिक महासागर में न्यूफ़ाउंडलैंड, कनाडा के तट से करीब 600 किलोमीटर दूर है.

Credit:  AFP

टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पनडुब्बी से समुद्र में 3,800 मीटर नीचे जाना होता है. आप चाहे तो पैसे खर्च करके इसका मलबा देखने भी जा सकते हैं.

टाइटैनिक का मलबा दिखाने का काम ओशनगेट नाम की एक कंपनी करती है. इस कंपनी के पास एक छोटी पनडुब्बी या समरसेबल है, जो समुद्र की गहराइयों में उतरकर यात्रियों को टाइटैनिक का मलबा दिखाती है.

आपको इस जहाज का मलबा देखने के लिए समुद्र के अंदर जाना होगा, जिसमें करीबन 8 दिन का समय लगता है और अच्छे खासे पैसे भी खर्च करने होते हैं.

Credit:  AFP

टाइटैनिक का मलबा देखने में कुल आठ दिनों का वक्त लगता है. इसकी टिकट की कीमत ढाई लाख डॉलर यानी 2 करोड़ रुपये से भी अधिक है.

टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए आप अलग-अलग एडवेंचर टूर कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं.

Credit: OceanGate Expeditions RMS  

ये कंपनियां खासतौर पर गहरे समुद्र में जाने वाली यात्राएं करवाती हैं. इसमें OceanGate Expeditions जैसी कंपनियों के नाम आते हैं.

Credit:  OceanGate Expeditions RMS 

टाइटैनिक का मलबा समुद्र की सतह से 12,500 फीट की गहराई में है.एक अनुमान के मुताबिक, टाइटैनिक का मलबा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की ऊंचाई से भी साढ़े चार गुना ज्यादा गहराई में है.

Credit:  AFP

ओशनगेट कंपनी में निवेशक और 2021 में टाइटैनिक का मलबा देखने गए आरोन न्यूमैन ने TODAY से बात करते हुए कहा, जहाज आरामदायक था लेकिन इसका आकार पर्याप्त नहीं था.

Credit:  Ocean Gate

5-10 मिनट की यात्रा के बाद आप पूरी तरह से अंधेरे में होंगे. आपके पास पनडुब्बी की लाइटें हैं जिनसे आप बाहर और अंदर देख सकते हैं.  

Credit:  AFP

पनडुब्बी की लाइटें के बिना आप 100 मीटर से ज्यादा नहीं देख सकते.  

Credit:  Ocean gate