कभी टूथपेस्ट पर दिखने वाले हरे, लाल, नीले और काले बॉक्स पर गौर किया है?

 16 Aug 2023

By: Aajtak.in

टूथपेस्ट को ब्रश पर लगाकर आप रोजाना अपने दातों की सफाई करते होंगे लेकिन क्या आपने कभी टूथपेस्ट के ट्यूब को गौर से देखा है?

Toothpaste Colour Code

Credit: Freepik

अगर आप देखेंगे तो टूथपेस्ट के किनारे पर आपको किसी एक रंग का छोटा सा बॉक्स बना नजर आएगा.

Credit: Getty Images

Arrow

किसी पर लाल, किसी पर हरा तो किसी पर नीला, अलग-अलग टूथपेस्ट पर अलग-अलग रंग के बॉक्स बने होते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इनता मतलब क्या होता है?

सोशल मीडिया पर वायरल दावों के मुताबिक, टूथपेस्ट पर काले, लाल, नीले और हरे रंग के बॉक्स का अलग मतलब होता है जो टूथपेस्ट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से जुड़ा है.

Credit: Getty Images

अगर टूथपेस्ट पर काले रंग का बॉक्स है तो मतलब यह पूरी तरह कैमिकल से बना हुआ है. लाल रंग का बॉक्स है तो इसमें कैमिकल के साथ-साथ प्राकृतिक सामग्री भी है.

अगर नीले रंग का बॉक्स बना हुअ है तो उसमें प्राकृतिक सामग्री के साथ-साथ कुछ दवाइयां भी हैं. वहीं, अगर हरा तो मतलब पूरी तरह नैचुरल है.

Credit: Freepik

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स का दावा यह भी है कि यह बॉक्स टूथपेस्ट के मैनुफैक्चुरिंग से जुड़े हुए हैं.

Credit: Getty Images

टूथपेस्ट को पैक करने वाली मशीन में किरण सेंसर लगे होते हैं जो इन बॉक्स के जरिए पता लगाते हैं कि टूथपेस्ट के ट्यूब को कहां से काटवा है. आजतक के फैक्ट चेक में भी यही बात सामने आई है.

Credit: Pixabay

इसके अलावा, लाल, हरा, नीला और काला ही एकमात्र रंग नहीं हैं जिनका उपयोग टूथपेस्ट ट्यूबों को चिह्नित करने के लिए किया जाता है.

सेहत से जुड़ी अमेरिकी वेबसाइट 'हेल्थलाइन' के मुताबिक टूथपेस्ट ट्यूब के निचले हिस्से में बने रंगीन डिब्बों से पैकेजिंग की मशीनों को ये पता लगता है कि ट्यूब को कहां से काटना, मोड़ना या सील करना है. 

Credit: Getty Images

टूथपेस्ट कंपनी 'कोलगेट' की वेबसाइट पर भी यही बताया गया है कि ये कलर कोडिंग टूथपेस्ट की पैकेजिंग में उपयोगी होती है.

Credit: Pixabay