ये हैं भारत की टॉप 10 IITs, आईआईटी BHU ने लगाई ऊंची छलांग!

19 March 2025

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के जरिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल देश के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की परफॉरमेंस के आधार पर उनकी रैंक तय करती है.

NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) को देश भर के संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में पहला स्थान (89.46 स्कोर) प्राप्त है.

पिछले साल यानी 2023 की रैंकिंग में भी आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला था. NIRF रैंकिंग में IIT दिल्ली को 86.66 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रखा गया है.

IIT बॉम्बे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. एनआईआरएफ रैंकिंग में इसे 83.09 स्कोर मिला है.

2024 की रैंकिंग में IIT कानपुर को 82.79 स्कोर के साथ चौथा स्थान प्राप्त है. यह लगातार तीन साल से चौथी पॉजिशन पर बनाए हुए है.

IIT खड़गपुर 2023 में छठवें पायदान पर थी, जो 2024 की रैंकिंग में 76.88 स्कोर के साथ 5वें स्थान पर आ गई.

वहीं IIT रुड़की अपने पिछले पायदान (5वें) से फिसलकर 76.00 स्कोर के साथ 6वें स्थान पर है.

IIT गुवाहाटी पिछले साल की तरह इस साल भी 71.86 स्कोर के साथ 7वें नंबर पर है.

इसी तरह 2023-24 में IIT हैदराबाद की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 71.55 स्कोर के साथ 8वें नंबर पर हैं.

इस लिस्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) तिरुचिरापल्ली 66.88 स्कोर के साथ 9वें स्थान पर है.

NIRF 2024 रैंकिंग में कई संस्थानों को पछाड़ते हुए IIT BHU 15वें स्थान से सीधा 10वें स्थान (66.69 स्कोर) पर है.