मिलिए देश के टॉप 10 यंग IAS ऑफिसर्स से, जिन्होंने छोटी उम्र में UPSC क्लीयर कर किया कमाल

4 Dec 2023

स्वाति मीना नाइक ने मात्र 22 साल की उम्र में साल 2007 में हुई UPSC की परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की थी.

ये हैं देश के सबसे यंग IAS

सक्षम गोयल ने सिर्फ 21 साल की उम्र में साल 2021 में हुआ UPSC का एग्जाम क्लीयर किया था. उन्होंने 27वीं रैंक हासिल की थी. 

टीना डाबी ने 22 साल की उम्र में 2015 की UPSC CSE परीक्षा में टॉप किया था.    

प्रदीप सिंह साल 2019 के UPSC टॉपर हैं. वो बिहार कैडर के IAS ऑफिसर हैं और इस समय पटना में एसडीएम की पोस्ट पर पदस्थ हैं. 

अंसार शेख ने मात्र 21 साल की उम्र में 2016 में हुआ UPSC CSE का एग्जाम क्लीयर किया था, जिसमें उनकी 361वीं रैंक बनी थी. 

अनन्या सिंह ने सिर्फ 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी.   

अक्षत जैन ने IIT से ग्रेजुएशन किया है. उनके माता-पिता भी IPS और IRS ऑफिसर्स हैं. अक्षत ने 23 साल की उम्र में 2018 के UPSC एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल की थी.

प्रियांक किशोर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली थी. 

दिव्या तनवर 21 साल की उम्र में UPSC का एग्जाम पास कर IPS बन गई थी. लेकिन उन्होंने अगले साल फिर से UPSC दी और 22 साल की उम्र में वो IAS बनीं. 

गौरव गोयल साल 2006 बैच के राजस्थान कैडर के IAS ऑफिसर हैं. उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास की थी.