मेडिकल की पढ़ाई में आगे हैं ये 5 राज्य

By Aajtak Education

09 March 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2023 परीक्षा के लिए  रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिए हैं जो 06 अप्रैल तक जारी रहेंगे.

इच्‍छुक कैंडिडेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

वर्ष 2022 में, कुल 18,72,343 कैंडिडेट्स ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 17,64,571 परीक्षा में शामिल हुए थे.

सबसे अधिक स्‍टूडेंट्स उत्‍तर प्रदेश से पास हुए थे. यहां 2.3 लाख रजिस्‍टर्ड उम्‍मीदवारों में से 2.2 लाख परीक्षा में शामिल हुए और 1.17 परीक्षा में पास हुए.

दूसरे नंबर पर महाराष्‍ट्र था. यहां से 2.5 लाख ने रजिस्‍ट्रेशन किया था जिसमें से 2.4 लाख स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए और 1.13 लाख क्‍वालिफाई हुए थे.

कनार्टक से रजिस्‍टर 1.3 लाख कैंडिडेट्स में से 1.2 परीक्षा में शामिल हुए थे. लगभग 72 हजार कैंडिडेट्स क्‍वालिफाई हुए थे.

तमिलनाडु में 1.4 लाख स्‍टूडेंट्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया था. 1.3 लाख परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से लगभग 68 हजार पास हुए थे.

केरल से 1.3 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया था. परीक्षा में शामिल 1.1 लाख में से 64 हजार परीक्षा में पास हुए थे.