भारत में हर साल, लाखों उम्मीदवार देशभर में आयोजित होने वाली बैंक भर्ती परीक्षा में शामिल होते हैं. यहां देखें साल 2023 में होने वाली SBI PO, IBPS, RBI समेत टॉप 5 बैंक भर्तियों की परीक्षाओं की तारीखें.
Credit: freepik
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से 2000 खाली पद भरे जाएंगे. इस भर्ती का प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर में और मेन्स एग्जाम दिसंबर या जनवरी 2024 में होगा.
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी XIII भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम अक्टूबर में आयोजित किया गया था, जबकि मेन्स एग्जाम नवंबर 2023 में आयोजित किया जाना है. कुल 3049 वैकेंसी.
Credit: freepik
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) असिस्टेंट पदों पर कुल 450 रिक्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18-19 नवंबर 2023 को और मुख्य परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी.
इंडिया एग्जिम बैंक ने 21 अक्टूबर को मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर कुल 45 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर 2023 में ही आयोजित की जा सकती है.
राजस्थान कॉओपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड (RCRB), जयपुर ने कई पदों पर कुल 684 वैकेंसी निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट 17 नवंबर 2023 है. एग्जाम डेट जल्द जारी की जाएगी.
Credit: freepik