विदेश में पढ़ाई का सपना होगा पूरा, ये हैं टॉप 7 स्कॉलरशिप

By: Aajtak Education

16 जुलाई 2023

अगर आप हायर स्टडीज के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो 'स्कॉलशिप' अच्छा ऑप्शन है. यहां देखें विदेश में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों को मिलने वाली टॉप 5 स्कॉलरशिप कौन सी हैं.

Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan (CSFP): यूके सरकार यह स्कॉलरशिप उन भारतीय छात्रों को देती जो यूनाइटेड किंगडम में पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई करना चाहते हैं.

Fulbright-Nehru Master's Fellowships: यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) द्वारा प्रशासित, यह छात्रवृत्ति संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रेजुएट लेवल की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देती है.

Chevening Scholarships: यूके सरकार की एक और छात्रवृत्ति, शेवेनिंग कार्यक्रम उन मेधावी छात्रों के लिए है जो यूके में एक साल की मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं.

Australia Awards Scholarships: ऑस्ट्रेलिया में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार भारत के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप पाने का मौका देती है.

Erasmus Mundus Scholarships: Erasmus Mundus, भारतीय छात्रों को यूरोप के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करता है.

Inlaks Scholarships: इनलैक्स फाउंडेशन भारतीय छात्रों को टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में पोस्टग्रेजुएट स्टडीज के लिए स्कॉलशिप दी जाती है.

Said Oxford Business School Scholarships: ये छात्रवृत्तियां ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेड बिजनेस स्कूल में आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों को दी जाती हैं.

नोट: प्रत्येक स्कॉलरशिप खास योग्यता, पात्रता के आधार पर दी जाती हैं जिसके लिए आवेदन की तय सीमा और प्रक्रिया होती है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उन इंस्टीट्यूट्स या स्कॉलरशिप देने वाले संस्थानों की वेबसाइट पर उपलब्ध स्कॉलरशिप डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें.