हिंदी पर है अच्छी पकड़ तो जानिए कहां-कहां है करियर स्कोप

By: Aajtak Education

15 अप्रैल 2023

हिंदी, दुनियाभर में बोली जाने वाली तीसरी भाषा है. लगभग 425 मिलियन लोग इसे अपनी पहली भाषा और 120 मिलियन लोग दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं. अगर हिंदी में आपकी पकड़ अच्छी है तो जानिए कहां-कहां है करियर स्कोप.

हिंदी के अच्छे जानकार स्पीच राइटिंग में भी अपना करियर बना सकते हैं. आप किसी राजनीतिक पार्टी, सरकारी क्षेत्र, विज्ञापन एजेंसियों, कॉर्पोरेट में स्पीच राइटर बन सकते हैं.

स्पीच राइटर

अगर आपकी हिंदी अच्छी है और आप योग्य हैं तो नेशनल बैंकिंग संस्थानों में राजभाषा ऑफिसर के रूप में काम कर सकते हैं. उनकी नियुक्ति बैंक की सभी शाखाओं में होती है.

राजभाषा ऑफिसर

अगर हिंदी पत्रकारिता कोर्स किया है तो आप पत्रकारिता के क्षेत्र में एंकर, न्यूज एडिटर, न्यूज राइटर और रिपोर्टर आदि जैसे कई जॉब प्रोफाइल पर रहकर अच्छा करियर बना सकते हैं.

पत्रकारिता

इनका काम ब्लॉग लिखना, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया कॉपी आदि लिखना व उसको एडिट करने काम कंटेंट राइट या एडिटर का होता है. अगर आपकी हिंदी अच्छी है और संबंधित डिग्री है तो अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं.

कंटेंट राइटर या हिंदी एडिटर

प्राइवेट कंपनियों के साथ-साथ सरकारी विभागों में हिंदी स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट की काफी डिमांड है. आप हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफर का कोर्स कर आप अच्‍छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं.

हिंदी टाइपिस्ट या स्टेनोग्राफर