By: Aajtak Education
अगर आप 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं या डीयू के किसी कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड की उन हस्तियों के बारे में बता रहे हैं जो कभी डीयू के कॉलेज में पढ़ते थे.
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़े हैं. उन्होंने साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त की है.
अर्जुन रामपाल ने भी डीयू से पढ़ाई की है. वे हिंदू कॉलेज से इकनॉमिक्स विषय में ग्रेजुएट हैं.
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने डीयू के हंसराज कॉलेज से इकनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की है. आपको जानकर हैरान होगी कि शाहरुख ने 28 साल बाद कॉलेज जाकर अपनी डिग्री कलेक्ट की थी.
रणविजय सिंह ने हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है. उनके पास कॉमर्स में बैचलर डिग्री है.
मल्लिका शेरावत दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पढ़ाई की है. उन्होंने फिलॉसफी में बैचलर डिग्री प्राप्त की है.
नेहा धूपिया भी डीयू की एक्स स्टूडेंट हैं. उन्होंने जीसस एंड मेरी कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है.
कोंकणा सेन ने डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है. वे यहां इंग्लिश लिट्रेचर की छात्रा थीं. पढ़ाई के दौरान वे ड्रामा में भी काफी एक्टिव थीं.