Job Options: तेजी से बढ़ रही इन 7 नौकरियों की डिमांड

By: Aajtak Education

20 सितंबर 2023

यहां सात सबसे तेजी से बढ़ते जॉब रोल्स हैं जो अगले पांच वर्षों में नौकरी बाजार पर हावी होने के लिए तैयार हैं. एक रिपोर्ट में डिमांड में रहने वाली टॉप 7 नौकरियों के बारे में बताया गया है. 

टेक इंडस्ट्री इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स का रोल भी बढ़ता जा रहा है. जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, स्क‍िल्ड डेवलपर्स की डिमांड भी बढ़ती जाएगी.

1. सोफ्टवेयर डेवलपर

हेल्थकेयर के क्षेत्र में लगातार डिमांड बढ़ रही है. यहां सिर्फ डॉक्टर ही नहीं नर्स, फिजिश‍ियन असिस्टेंट और मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट भी बड़ा रोल निभाते हैं. मेडिकल एडवांसमेंट भी बढ़ा है जिसके कारण भी इस फील्ड में जॉब तेजी से बढ़ रहे हैं.

2. हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स

अब ज‍िस तरह से बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में तेजी से श‍िफ्ट हो रहे हैं, डिजिटल मार्केट‍िंग की मांग भी उसी तेजी से बढ़ रही है. इस फील्ड में करियर की भारी डिमांड है, ऐसे स्पेश‍ल‍िस्ट जो अपनी नई स्ट्रेटजी के जरिये किसी प्रोडक्ट या सेवा को ड‍िजिटल माध्यम में प्रमोट कर सकें.

3. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट्स

देश की नामी कंपनियां आजकल डेटा को आधार बनाकर भविष्य के न‍िर्णय ले रही हैं. ऐसे में डेटा एनालिस्ट और साइंटिस्ट आने वाले समय में इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला कोर्स है.

4. डाटा एनालिस्ट और साइंटिस्ट

पिछले कुछ साल से सरकार एंटरप्रेन्योरश‍िप को बढ़ावा दे रही है. ये फील्ड भी बढ़ा है. ऐसे में किसी व्यक्त‍ि को व्यवसाय में मदद के लिए फाइनेंश‍ियल एडवाइजर की जरूरत पड़ती है. इस फील्ड में जॉब डिमांड आगे भी बहुत बढ़ेगी. 

5. फाइनेंशियल एडवाइजर

रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स बढ़ने के साथ ही सोलर एनर्जी टेक्नीशि‍यंस की डिमांड भी अचानक तेजी से बढ़ी है. सोलर पैनल इंस्टाल करने से लेकर इन्हें मेन्टेन करने तक टेक्नीश‍ियन का बड़ा रोल है. इस फील्ड में भी संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 

6. सोलर एनर्जी टेक्नीशियन

जैसा कि आप रोज अखबारों-टीवी चैनलों में देखते हैं, साइबर धोखाधड़ी इन दिनों की सबसे बड़ी समस्या है. ऐसे में डिजिटल एसेट्स को सुरक्ष‍ित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मांग भी बढ़ रही है जो कि साइबर अटैक और डेटा चोरी बचा सकें.

7. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स