Law की पढ़ाई के लिए ये हैं देश के टॉप इंस्टिट्यूट्स

By Aajtak Education

13 March 2023

नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) हर वर्ष रैंकिंग वाइस टॉप इंस्टिट्यूट्स की लिस्‍ट जारी करता है.

लॉ की पढ़ाई करने के इच्‍छुक स्‍टूडेंट्स के लिए देश के टॉप लॉ इंस्टिट्यूट्स की लिस्‍ट इस प्रकार है.

नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू देश की नंबर 1 लॉ यूनिवर्सिटी है. इसका स्‍कोर 78.00 है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली 73.96 स्‍कोर के साथ दूसरे नंबर पर है.

सिम्‍बायोसिस लॉ स्‍कूल, पुणे देश का तीसरा बेस्‍ट लॉ कॉलेज है. इसका स्‍कोर 73.73 है.

हैदराबाद की नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ बेस्‍ट लॉ कॉलेजों की लिस्‍ट में नंबर 4 पर है. इसका स्‍कोर 73.05 है.

नंबर 5 पर कोलकाता की वेस्‍ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्‍यूरिडिशियल साइंसेज़ है. इसका स्‍कोर 70.72 है.

IIT खड़गपुर इस लिस्‍ट में नंबर 6 पर है. इसका स्‍कोर 67.27 है.