ये हैं कम फीस वाले MBA के 10 बेस्ट कॉलेज

By: Aajtak Education

18 सितंबर 2023

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) इंटरनेशनली मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है. 12वीं के बाद ग्रेजुएट स्टूडेंट MBA कर सकते हैं. यहां देखें कम फीस वाले बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज से MBA - Financial Management कोर्स की फीस 38 हजार रुपये है. इसमें 63 सीटों पर दाखिला CAT पास करने वालों का होता है.

1- डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज (DFS, DU)

डीयू के इस कॉलेज में  CAT, XAT, MAT और GMAT स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. यहां 32 रुपये फीस देकर इंटरनेशनल बिजनेस या ह्यूमन रिसोर्स डिवलपमेंट कोर्स कर सकते हैं.

2. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (DSE)

डीयू के इस कॉलेज में बिजनेस इकोनॉमिक्स कोर्स में दाखिले के लिए आपको केवल 38 हजार रुपये फीस देनी होगी. CAT स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है.

3. डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स

यूबीएस चंडीगढ़ी-पंजाब यूनिवर्सिटी से MBA की फीस 42,000 रुपये तक है.

4. यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (UBS)

अगर आप कम फीस में एमबीए करना चाहते हैं तो जामिया कॉलेज अच्छा ऑप्शन हैं, यहां एमबीए कोर्स की फीस 47 हजार से 96 हजार रुपये तक है.

5. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)

यहां MBA की फीस 60 से 70 हजार तक है. यहां पर दाखिला PGCET & अन्य नेशनल एग्जाम के जरिये होता है.

6. विश्वेश्वरैया तकनीकी विश्वविद्यालय, बैंग्लोर

जो छात्र बिजनेस स्टडीज के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, वे इस कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. यहां MBA की फीस 82,000 हजार रुपये तक है.

7. महाराजा सयाजिराओ यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा

यहां MBA की फीस 70,000 हजार से एक लाख रुपये तक है. यहां पर दाखिला PGCET & अन्य नेशनल एग्जाम के जरिये होता है.

8. बैंगलोर यूनिवर्सिटी

कम फीस में एमबीए कराने वाले कॉलेजों की लिस्ट मुंबई का टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एक अच्छा ऑप्शन है. यहां TISSNET के जरिये दाखिला मिलता है और फीस लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है.

9. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एफएमएस कॉलेज में MBA की फीस 2 लाख रुपये तक है.

10. फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS)