ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, फीस ₹15 लाख तक

By Aajtak Education

10 मार्च 2023

ये ब्वॉयज स्‍कूल है जिसे दून वैली में 1929 में खोला गया था. यहां की फीस 9,70,000 रुपये सालाना है. एडमिशन के समय यहां पर 3,50,000 रुपये सिक्‍योरिटी के तौर पर जमा कराने होते हैं जो रिफेंडबल होते हैं.

दून स्‍कूल

ग्‍वालियर में स्थित इस स्कूल को महाराजा माधवराव सिंधिया ने 1897 में खोला गया था. यहां सालान फीस 7,70,800 रुपये है.

सिंधिया स्‍कूल

मायो कॉलेज राजस्‍थान के अजमेर में है. यह ब्‍वॉयज रेसिडेंशनल पब्लिक स्‍कूल है. इसे 1875 में बनाया गया था. यहां की फीस सालाना 5,14,000 रुपये है.

मायो कॉलेज

यह मुंबई के जुहू में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर (IB) का स्कूल है जिसकी स्थापना 1968 में की गई थी. ये ग्रेड 9 और 10 के लिए IGCSE भी ऑफर करता है. यहां की सालाना फीस करीब 10,90,000 रुपये है.

इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल

30 एकड़ में फैला ये स्‍कूल दून वैली के पास है. यहां की सालाना फीस 5,70,000 रुपये सालाना है.

वेल्हम बॉयज स्‍कूल

ये को-एड बोर्डिंग सकूल मसूरी में है. यहां 12वीं क्लास की सालाना फीस 15,90,000 रुपये है. साथ ही एडमिशन के समय नॉन-रिफेंडबल 4 लाख रुपये देने होते हैं.

वुडस्‍टॉक स्‍कूल