ये हैं देश के सबसे कम फीस वाले साइंस कॉलेज
By Aajtak Education
15 April 2023
अगर आप साइंस स्ट्रीम से 12वीं कर रहे हैं तो हायर एजुकेशन के लिए सही कॉलेज का चयन जरूरी है.
एकेडमिक्स के आधार पर देश के बेस्ट साइंस कॉलेज क्रमश: हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफेंस कॉलेज हैं जो कि सभी नई दिल्ली में हैं.
हालांकि, अगर आप कम फीस में पढ़ाई करना चाहते हैं तो इन सबसे सस्ती फीस वाले कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं.
रानी अन्ना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, तिरुनेलवेली, तमिलनाडु में स्थित है. यहां पूरे कोर्स की अवधि की फीस 1,398 रुपये है.
इरोड में स्थित वेल्लावर कॉलेज फॉर वुमेन लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां की पूरे कोर्स की फीस 3,038 रुपये है.
सोनोपंत दांडेकर शिक्षण मंडली कॉलेज, पालघर में पूरे कोर्स की फीस 3,725 रुपये है.
इनके अलावा जी.वी.जी. विशालाक्षी वुमेन कॉलेज, वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज और एपीसी महालक्ष्मी वुमेन कॉलेज की फीस भी 5 हजार से कम है.
ये भी देखें
पाकिस्तान में है डुप्लीकेट ताजमहल, कहानी भी सेम! देखें आगरा वाले से कितना अलग?
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी
पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कौन-सी? वंदे भारत के आगे कितना टिकती है?
Boss ने वीकेंड पर काम करने को कहा तो....एंप्लॉय ने कहा- नौकरी से निकाल दो! पोस्ट वायरल