By: Aajtak Education
अगर आप 12वीं के बाद हायर स्टडीज के लिए कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको उन कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं जहां की पढ़ाई और कैंपस की खूबसूरती देशभर में जानी जाती है.
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) अपनी प्राकृतिक और बिल्डिंग की खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. इसकी स्थापना 1899 में हुई थी.
पढ़ाई का मामला हो या खूबसूरत कैंपस का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITK), खड़गपुर हर मामले में आगे है. यहां की बिल्डिंग की डिजाइन इस खास अंदाज में तैयार किया गया है जो काफी शानदार है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITR), रुड़की, प्राकृतिक खूबसूरती के साथ यहां का बड़ा कैंपस स्टूडेंट्स के आकर्षण का मुख्य केंद्र है. हरे घास के मैदान पर स्टूडेंट्स मस्ती करते हैं.
वैसे तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बीएचयू का कैंपस काफी अच्छा है. दोनों किनारे लगे हुए पेड़ और उसके साथ रात में चमकती हुई रोशनी मन मोह लेती है.
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे 700 एकड़ का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITG), गुवाहाटी कैंपस पहाड़ों से घिरा हुआ है. ऐसा लगता है कि यहां की हरियाली और बिल्डिंग एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NIT), श्रीनगर की स्थापना 1960 में की गई थी और 07 अगस्त 2003 में इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दर्जा मिला था. श्रीनगर में स्थित यह कैंपस अपने खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है.
कर्नाटक के सूरतकल में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस 250 एकड़ में फैला हुआ है. क्लब और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर हर तरह की सुविधाएं यहां उपलब्ध है. यह कैंपस काफी हरा-भरा है.