21 Dec 2024
फूड इंडस्ट्री आज तेजी से बढ़ती हुई इंडस्ट्री में से एक है और इसमें करियर के कई शानदार विकल्प मौजूद हैं. यहां 10 बेहतर करियर ऑप्शन और उनकी संभावित कमाई दी गई है.
कार्य: विभिन्न व्यंजन बनाना और उन्हें परोसना. योग्यता: होटल मैनेजमेंट या कुकिंग में डिप्लोमा/डिग्री. कमाई: 70 हजार रुपये से 20 लाख रुपये सालाना (अनुभव और प्रतिष्ठा के आधार पर).
कार्य: स्वस्थ खानपान और डाइट प्लान तैयार करना. योग्यता: न्यूट्रिशन या डाइटेटिक्स में डिग्री. कमाई: 2 लाख से 10 लाख रुपये सालाना.
कार्य: खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना. योग्यता: फूड टेक्नोलॉजी में बी.टेक या एम.टेक. कमाई: 2 लाख से 10 लाख रुपये सालाना.
कार्य: खाद्य पदार्थों को आकर्षक और फोटोजेनिक बनाना. योग्यता: फूड स्टाइलिंग में कोर्स. कमाई: 3 लाख से 15 लाख रुपये सालाना.
कार्य: केक, पेस्ट्री, और ब्रेड बनाना. योग्यता: बेकिंग और पेस्ट्री में कोर्स. कमाई: 40 हजार रुपये लाख से 8 लाख रुपये सालाना.
कार्य: खाने से जुड़ी जानकारी, रेसिपी, और रेस्टोरेंट रिव्यू शेयर करना. योग्यता: लेखन, फोटोग्राफी, या वीडियोग्राफी में रुचि. कमाई: 1 लाख से 10 लाख रुपये सालाना (फॉलोवर्स और विज्ञापनों पर निर्भर).
कार्य: होटल या रेस्तरां में फूड और बेवरेज ऑपरेशन को मैनेज करना. योग्यता: होटल मैनेजमेंट में डिग्री. कमाई: 1 लाख से 7 लाख रुपये सालाना.
कार्य: रेस्तरां और उनके भोजन का मूल्यांकन करना. योग्यता: पत्रकारिता या लेखन में रुचि. कमाई: 2 लाख से 12 लाख रुपये सालाना.
कार्य: नए खाद्य उत्पादों का अनुसंधान और विकास करना. योग्यता: फूड साइंस या केमिस्ट्री में डिग्री. कमाई: 4 लाख से 20 लाख रुपये सालाना.
कार्य: आयोजनों और समारोहों के लिए खानपान सेवाएं प्रदान करना. योग्यता: कुकिंग और मैनेजमेंट स्किल. कमाई: 3 लाख से 25 लाख रुपये सालाना (आयोजन और क्लाइंट्स पर निर्भर).
All Photos Credit: AI जनरेटेड