ये हैं दुनिया की 5 सबसे टफ डिग्रियां, जुनून वाले ही कर सकते हैं

10 Nov 2023

Credit: Freepik.com

हायर एजुकेशन में कुछ ऐसे डिग्री कोर्स भी हैं जिन्हें पूरा करना काफी टफ माना जाता है. ये कोर्स समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून मांगती हैं. आइये जानते हैं दुनिया के 5 सबसे टफेस्ट कोर्स कौन से हैं.

Credit: Freepik.com

थ्योरेटिकल फिजिक्स अपनी जटिलताओं की वजह से इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसमें ब्रह्मांड के मूलभूत नियमों की खोज के लिए गणित और अमूर्त सोच की गहन समझ की जरूरत होती है.

1. थ्योरेटिकल फिजिक्स

Credit: Freepik.com

न्यूरोसर्जन बनना किसी टफ जर्नी से कम नहीं, इसमें ह्यूमन ब्रेन के टिपिकल नॉलेज और सर्जिकल इफिश‍िएंसी की जरूरत होती है. 

2. न्यूरोसर्जरी

Credit: Freepik.com

स्पेस एक्सप्लोर पर केंद्र‍ित एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी बहुत टफ मानी जाती है. इसमें अंतरिक्ष यान के डिजाइन और निर्माण के लिए एडवांस्ड मैथमेट‍िक्स और फिजिक्स में महारत की जरूरत होती है. 

3. एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग

Credit: Freepik.com

थ्योरिट‍िकल मैथमेट‍िक्स सही मायने में एब्सट्रैक्ट मैथमेटिकल कॉन्सेप्ट्स और प्रूफ की खोज करती है, इसकी पढ़ाई के लिए उच्च स्तर की इंटेलेक्चुअल डेप्थ और क्र‍िएट‍िव‍िटी होना जरूरी है. 

4. थ्योरेटिकल मैथमेटिक्स

Credit: Freepik.com

वास्तुकला यानी Architecture कला और विज्ञान का संगम है. इसके लिए रचनात्मक डिजाइन कौशल, तकनीकी ज्ञान और संरचनात्मक इंजीनियरिंग की समझ की चाहिए.

5. आर्किटेक्चर

Credit: Freepik.com

एकेडमिक चैलेंजेस वाली ये डिग्रियां जॉब के फील्ड में भी आपको हमेशा श‍िखर पर रखती हैं. इनकी पढ़ाई के लिए आपके भीतर समर्पण, बुद्धिमत्ता और विषय वस्तु के प्रति अटूट कमिटमेंट की जरूरत होती है.

Credit: Freepik.com