NEET टॉपर ध्रुव ने बताई अपनी सक्सेस स्ट्रेटजी, ऐसे पाई 5वीं रैंक 

12 Dec 2023

कर्नाटक के बैंगलोर में रहने वाले ध्रुव आडवाणी ने NEET की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी. जो बात ध्रुव को अलग बनाती है वो है NEET की तैयारी के लिए उनका अनोखा अप्रोच, जिसनें उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. 

NEET टॉपर की सक्सेस स्टोरी

डॉक्टरों के परिवार में पले-बढ़े ध्रुव को अपने दादा,चाची और माता-पिता से प्रेरणा मिली, जिन्होंने उनमें सेवा की भावना पैदा की. यही वजह थी कि उन्होंने भी डॉक्टर बनने का सपना देखा और उसे पूरा भी किया.

ध्रुव ने अपनी सक्सेस स्ट्रेटजी शेयर करते हुए बताया था कि बायोलॉजी उनका पसंदीदा विषय था और शुरू से ही उन्हें इस सब्जेक्ट में काफी रुचि थी. उनका कहना है कि वो शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई नहीं करते.

उन्होंने बताया था कि उनकी पढ़ाई का तरीका काफी अलग है. अगर उन्हें लगता है कि पढ़ाई करने की जरूरत है, तभी वो पढ़ाई करते हैं. इस अप्रोच से वो अपने समय का आनंद लेने के साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग ले पाए. 

ध्रुव ने बताया था कि एग्जाम के समय वो जमकर पढ़ाई करते थे और क्लास में पूरा ध्यान देते थे. अगर कोई डाउट होता तो उसे तभी टीचर्स से पूछकर हल कर लेते थे. 

ध्रुव का मानना है कि अगर आप प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो पढ़ने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए. 

ध्रुव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट आकाश बायजू कोचिंग क्लासेज और परिवार को दिया है, जिन्होंने NEET की तैयारी के दौरान हमेशा उन्हें सपोर्ट किया था.  

ध्रुव आडवाणी ने साल 2023 में हुई NEET की परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल किए थे. उनकी कहानी सभी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है.