क्या होती है कसौटी, जिस पर टच करते ही पता चल जाता है सोना असली है या नकली?

12 February 2025

कसौटी पर खरा उतरना... लोग अक्सर ये कहते नजर आते हैं. कहा जाता है कि कसौटी सोने की शुद्धता परखने के काम आती है. चलिए जानते हैं, आखिर ये चीज क्या है? 

Credit: Pexels

'कसौटी' जिसे टचस्टोन भी कहा जाता है. इस पर सोना या अन्य धातु को रगड़कर इसकी शुद्धता का पता लगाया जाता है.

Credit: Pexels

ये कसौटी एक दानेदार चिकना गहरे रंग का पत्थर होता है. दरअसल, ये पत्थर  स्लेट या लिडाइट स्टोन होता है.

Credit: Pexels

प्राचीन समय में सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं की शुद्धता की जांच करने के लिए इन पत्थरों का उपयोग किया जाता था.

Credit: Pexels

इसी पत्थर को कसौटी कहा जाता है और इसी से कई तरह की कहावतें और मुहावरें भी बने हैं.

Credit: Pexels

आज भी दूर-दराज के इलाकों में कसौटी का उपयोग सोने की शुद्धता जांचने में की जाती है.

Credit: Pexels

जब कसौटी की चिकनी सतह पर सोने को रगड़ा जाता है, तो एक लकीर बनती है. फिर इन लकीरों पर नाइट्रिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड के घोल डालकर इसकी शुद्धता का पता लगाया जाता है.

Credit: Pexels

कसौटी पर रगड़ने के बाद बनी लकीरों पर एसिड डालने से इसके रंग में जो परिवर्तन होता है, उस आधार पर इसकी शुद्धता के स्तर तय किये जाते हैं.

Credit: Pexels