क्या इन वाक्यों को बिना अटके फटाफट बोल पाएंगे आप? पूरा करें चैलेंज

By Aajtak.in

15, May 2023

Hindi Tounge Twister!

Tounger Twister में ऐसे वाक्य होते हैं जिन्हें आप एक बार में बिना गलती के बोल ही नहीं सकते. हर कोई इन्हें बोलने में एक न एक बार जरूर अटकता है.

आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ वाक्यों का चैलेंज लेकर आए हैं जिन्हें आपको बिना गलती के फटाफट बोलकर दिखाना है. क्या आप ये मुश्किल चैलेंज पूरा कर पाएंगे. आइए देखते हैं-

खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह.

1

पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता.

2

एक ऊंचा ऊंट है, पूंछ ऊंची ऊंट की, पूंछ से भी ऊंची क्या, पीठ ऊंची ऊंट की.

3

चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को चांदनी चौक में चांदी की चम्मच से चटनी चटाई.

4

चाचा के चौड़े चबुतर पर, चील ने चूहे को चबा डाला.

5

तेरा सपना मेरा सपना सबका सपना एक ही सपना सपना का सपना.

6

पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के चाचा.

7

चंदा चमके चमचम चीखे चौकन्ना चोर, चींटी चाटे चीनी चटोरी चीनी खोर.

8

तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया.

9

जो जो को खोजो खोजो जोजो को, जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जोजो.

10