हर कोई चाहता है कि लोग उन्हें पसंद करें, लेकिन कई बार हमारी कुछ आदतें अच्छी नहीं लगतीं और जाने-अनजाने ही लोग हमें नापसंद करने लगते हैं.
जिन आदतों के बारे में हमें पता होता है, उसे हम सुधारने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन जिनका हमें पता भी नहीं होता, वो हमारी छवि खराब करती हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो लोगों को पसंद नहीं होतीं.
अगर आप किसी और की बातों को सुनते ही नहीं हैं और केवल अपने बारे में ही बात करते रहते हैं, तो ये लोगों को बुरा लग सकता है.
कई लोग ऐसे होते हैं जो रोजमर्रा के जीवन में भी निर्णय लेने में कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे लोग कम पसंद किए जाते हैं.
कई लोग बातचीत में ऐसे वादे कर देते हैं, जिन्हें बाद में पूरा करना मुश्किल होता है. ऐसे लोगों को नापसंद किया जाता है.
मान लीजिए आप किसी से कोई बात कर रहे हैं और सामने वाला बार-बार आपको टोक रहा है तो आपको यकीनन अच्छा नहीं लगेगा. विस्तार से नीचे पढ़ें.