11 Dec 2024
सड़क पर बनी विभिन्न रंग और आकार की लाइनें हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग करने में मदद करती हैं. इनके अलग-अलग रंग और पैटर्न के अलग-अलग अर्थ होते हैं. आइए जानते हैं-
इनका मतलब है कि आप अपनी लेन बदल सकते हैं या ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन सावधानी बरतते हुए.
सड़क पर बनी सीधी सफेद लाइनों का मतलब है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसी में चलें. इसे ओवरटेक न करें वरना आपका चालान भी हो सकता है.
इनका मतलब है कि आप अपनी लेन नहीं बदल सकते हैं और न ही ओवरटेक कर सकते हैं. ये रेखाएँ आमतौर पर सड़क के मध्य में खींची जाती हैं.
सड़क के बीचोंबीच अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं.
इस प्रकार की सीधी सफेद व पीली लाइन को बैरियर लाइन भी कहते है. सीधी रेखाओं का मतलब होता है कि आप अपनी ही लेन में चलते रहें.
सड़क के बीचोंबीच टुकड़ों में बनी पीली लाइन की तरफ वाले वाहन लाइन को क्रॉस कर सकते हैं जबकि सीधी लाइन की तरफ चल रहे वाहन दूसरी तरफ नहीं जा सकते.
सड़क किनारे लगातार पीले या सफेद रंग की लाइन है तो आप यहां पर आप अपना वाहन खड़ा नहीं कर सकते.
इनका मतलब है कि आप अपनी लेन नहीं बदल सकते हैं और न ही ओवरटेक कर सकते हैं. यह सबसे प्रतिबंधात्मक मार्किंग है.
ये लाइनें ट्रैफिक को कंट्रोल करने में मदद करती हैं और दुर्घटनाओं को रोकती हैं. ये लाइनें ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग करने में मदद करती हैं.
हालांकि सड़क पर लाइनों के अर्थ अलग-अलग देशों और राज्यों में थोड़े अलग हो सकते हैं. इसलिए, स्थानीय यातायात नियमों के बारे में जागरूक रहना महत्वपूर्ण है.
All Photos Credit: AI जनरेटेड