क्या Genuinely Mature है शख्स? इन साइकोलॉजिकल टिप्स से पहचानें

08 October 2024

Credit: Freepik

मैच्योर और जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान समाज में हमेशा अलग से की गई है. जो इंसान समझदार होता है उसे लोग सम्मान की नजरों से देखते हैं. आज हम जानेंगे साइकोलॉजी के हिसाब से क्या हैं मैच्योरिटी के लक्षण.

Personality Tips

Credit: Freepik

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जो इंसान परेशानी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता, मुसीबत में हार मानने के बजाय पॉजिटिविटी के साथ समस्या का हल करता है. ऐसे शख्स को मैच्योर माना जा सकता है.

इमोशनली स्ट्रॉन्ग

Credit: Freepik

मैच्योर इंसान अपनी गलतियों की जिम्मेदारी खुद लेते हैं.दूसरों के ऊपर अपनी गलती थोपने में विश्वास नहीं करते. जिम्मेदारी लेने से भले थोड़ा मन भारी हो, लेकिन इससे  आत्मसम्मान बढ़ता है.

गलती मानना

Credit: Freepik

साइकोलॉजी के हिसाब से मैच्योर इंसान हमेशा सीखने की भावना रखता है. रोज कुछ नया करने की चाह इनके मन में होती है, जिससे इन्हें जीवन में आगे बढ़ने में  मदद मिलती है. 

सीखने की भावना 

Credit: Freepik

दूसरों की परेशानी और भावनाओं को ये बखूबी समझते हैं. परेशानियों को अपना समझकर उसे सुलझाने भी लगते हैं, जिससे सामने वाले व्यक्ति को मेंटल सपोर्ट मिलता है. यह मैच्योरिटी का लक्षण है.

सहानुभूति

Credit: Freepik

मैच्योर इंसान सामने वाले की बात हमेशा ध्यान से सुनते और समझते हैं. जिसके बाद वह अपनी राय देते हैं. ये अपनी बातों को सरल और सटीक तरीके से साझा करने की कोशिश करते हैं. 

कम्युनिकेशन

Credit: Freepik

साइकोलॉजी की मानें तो मैच्योर व्यक्ति अपनी भावनाओं को आसानी से कंट्रोल कर लेते हैं, जब इन्हें गुस्सा आता है तब ये तुरंत रिएक्ट नहीं करते बल्कि सोच-समझकर अपना रिएक्शन देते हैं.

इमोशनल कंट्रोल

Credit: Freepik