19 Dec 2024
किन्नरों को लेकर कई तरह की कहानियां हैं, जिनमें कई कहानियां झूठी भी हैं.
Credit: Meta AI
कहा जाता है कि जब किसी किन्नर की मौत हो जाती है तो उनका अंतिम संस्कार आम लोगों से अलग होता है.
Credit: Pixabay
ये भी माना जाता है कि अंतिम संस्कार से पहले उन्हें पीटा जाता है और रात में अंतिम संस्कार होता है.
Credit: Meta AI
ये तर्क दिया जाता है कि किन्नरों की अंतिम यात्रा को किसी को नहीं दिखाया जाता है.
Credit: Meta AI
वहीं, पीटने के पीछे ये तर्क दिया जाता है कि वे उन्हें पीटते हैं और प्रार्थना करते हैं वो फिर से किन्नर बने.
Credit: Pixabay
लेकिन, हकीकत में ऐसा नहीं है. कई किन्नरों ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.
Credit: Meta AI
किन्नरों का अंतिम संस्कार आम लोगों की तरह होता है. मुस्लिम किन्नरों को दफनाया जाता है और हिंदू किन्नरों को जलाया जाता है.
Credit: Meta AI