18 Sep 2024
aajtak.in
किन्नरों के अंतिम संस्कार से जुड़े कई तथ्य शेयर किए जाते हैं. लेकिन, उसमें कुछ सच तो कुछ गलत होते हैं.
Credit: AI Photo
ऐसा ही एक तथ्य शेयर किया जाता है कि अंतिम संस्कार से पहले किन्नरों के शव को चप्पलों से पीटा जाता है.
Credit: AI Photo
कहा जाता है कि किन्नर की मृत्यु के बाद किन्नर के गुरु, शिष्य और साथी डेड बॉडी को बारी-बारी से पीटते हैं.
Credit: Pixabay
इसके पीछे का ये तर्क दिया जाता है कि मरने वाले को नरक के जीवन से मुक्ति मिल गई.
Credit: Pexels
साथ ही वे लोग खुश होते हैं कि किसी साथी को इस जीवन से छुटकारा मिल गया है.
Credit: Pexels
लेकिन, हकीकत ये है कि ये तथ्य गलत है और असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता है.
Credit: Pexels
फैक्ट ये है कि किन्नर की मौत के बाद सभी लोग दुखी होते हैं और विलाप भी करते हैं.
Credit: Pixabay
सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है और हिंदू, मुस्लिम किन्नर का उनके धर्म के हिसाब से कर्म किया जाता है.
Credit: Pexels