क्या अंतिम संस्कार से पहले किन्नरों को चप्पलों से पीटा जाता है?

18 Sep 2024

aajtak.in

किन्नरों के अंतिम संस्कार से जुड़े कई तथ्य शेयर किए जाते हैं. लेकिन, उसमें कुछ सच तो कुछ गलत होते हैं.

Credit: AI Photo

ऐसा ही एक तथ्य शेयर किया जाता है कि अंतिम संस्कार से पहले किन्नरों के शव को चप्पलों से पीटा जाता है. 

Credit: AI Photo

कहा जाता है कि किन्नर की मृत्यु के बाद किन्नर के गुरु, शिष्य और साथी डेड बॉडी को बारी-बारी से पीटते हैं.

Credit: Pixabay

इसके पीछे का ये तर्क दिया जाता है कि मरने वाले को नरक के जीवन से मुक्ति मिल गई.

Credit: Pexels

साथ ही वे लोग खुश होते हैं कि किसी साथी को इस जीवन से छुटकारा मिल गया है. 

Credit: Pexels

लेकिन, हकीकत ये है कि ये तथ्य गलत है और असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता है.

Credit: Pexels

फैक्ट ये है कि किन्नर की मौत के बाद सभी लोग दुखी होते हैं और विलाप भी करते हैं.

Credit: Pixabay

सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है और हिंदू, मुस्लिम किन्नर का उनके धर्म के हिसाब से कर्म किया जाता है.

Credit: Pexels