17 Jan 2025
पिछले कुछ सालों में नौकरियों में कई बदलाव आए हैं. कई नौकरियां खत्म हो चुकी हैं, और अब बहुत से नए काम सामने आ रहे हैं, जो पहले नहीं हुआ करते थे.
खासकर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के कारण नौकरियों में बड़ा बदलाव आया है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक भारतीय नौकरी बाजार में 22 प्रतिशत तक बदलाव आ सकता है.
ऐसा हो सकता है कि जो नौकरियां आज सबसे ज्यादा डिमांड में हैं, वो भविष्य में खत्म हो जाएं और नई नौकरियां सामने आएं.
रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में रोबोट और स्वायत्त प्रणालियों (Autonomous Systems) के क्षेत्र में नौकरियों का दायरा बढ़ने वाला है.
जो लोग टेक्नोलॉजी के हिसाब से अपडेट रहते हैं और रोबोट या तकनीकी ज्ञान रखते हैं, उनका भविष्य सुरक्षित नजर आता है.
इसके अलावा, एनर्जी जनरेशन, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की मांग बढ़ने वाली है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 86 प्रतिशत नौकरियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में बढ़ेंगी, इसलिए यह जरूरी है कि लोग जेनरेटिव एआई (Generative AI) जैसी स्किल्स सीखने पर ध्यान दें.
रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दो सालों में ऑयल एंड गैस, माइनिंग एंड मेटल्स, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, ऐरोस्पेस, और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में ग्रीन ट्रांजिशन (पर्यावरण के अनुकूल बदलाव) से जुड़ी नौकरियां निकल सकती हैं.
ग्रीन ट्रांजिशन वह समय है जब दुनिया पर्यावरण के लिए बेहतर जीवनशैली अपनाने की कोशिश कर रही है, जिसमें अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, और शहरों में बदलाव किए जाते हैं ताकि पर्यावरण पर बुरा असर कम किया जा सके.
इसके अलावा, बिग डेटा स्पेशलिस्ट, मशीन लर्निंग, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, डेटा वेयरहाउस, और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के क्षेत्र में भी कर्मचारियों की डिमांड बढ़ने वाली है.