जिन लोगों ने की है ये पढ़ाई, उनकी 2025 में होगी मौज! आएंगी नौकरियां ही नौकरियां

15 Jan 2025

यह बदलाव का समय है, दुनियाभर में नई-नई टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाया जा रहा है. छोटी-बड़ी कंपनियों में नए स्किल्स वाले लोगों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 में भी नए जमाने के स्किल्स की ओर इशारा किया गया है, जिन्हें सीखने वालों के लिए नौकरियों की भरमार रहेगी.

आइए जानते हैं वो कौन से स्किल्स हैं जिन्हें सीखने वालों के लिए 2025 और आगामी वर्षों में नौकरियां ही नौकरियां होंगी.

लिंक्डइन के उपाध्यक्ष अनीश रमन के अनुसार, संवाद और सहयोग करने की क्षमता आपके प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है. इससे टीम के बीच बेहतर संबंध बनते हैं और प्रोजेक्ट में सक्सेस और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.

1. इंटरपर्सनल स्किल्स

तेजी से बदलते माहौल में, कंपनियां उन लोगों को प्राथमिकता दे रही हैं जो नई चुनौतियों के साथ खुद को आसानी से अपनाते या ढाल सकते हैं.

2. एडाप्टेबिलिटी

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से कंपनियों को ऐसे डेवलपर्स की ज़रूरत है जो फ्रंट-एंड और बैक-एंड दोनों पर काम कर सकें.

3. फुल स्टैक डेवेलपमेंट

ग्लासडोर पर नौकरी पोस्टिंग के आंकड़ों के आधार पर सिस्टम डिजाइन स्कूल द्वारा की गई एक रिसर्च से पता चला है कि ये तीन प्रोग्रामिंग स्किल सबसे अधिक मांग वाले स्किल हैं.

4. Python, SQL और Java

यह ऐसा स्किल है जो हमेशा मांग में रहता है. रचनात्मक सोच को 2023-2027 के बीच सबसे जरूरी कौशलों में से एक माना गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें सीखने वालों लोगों को आने वाले सालों में नौकरियों की कमी नहीं खलेगी.

5. क्रिएटिव थिंकिंग

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक हर महीने कम से कम 10,000 नई नौकरियां AI के क्षेत्र में निकलेंगी. यह टेक्नोलॉजी सेक्टर का सबसे तेजी से बढ़ता क्षेत्र है.

6. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

ग्लोबल मशीन लर्निंग मार्केट 2029 तक 209 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके चलते मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स की डिमांड बढ़ रही है.

7. मशीन लर्निंग (ML)

पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !

Photo Credit: Meta AI