बूझो तो जानें: एक लड़की 1982 में पैदा हुई और 1982 में ही मर गई, फिर उसकी उम्र 42 साल कैसे हुई?

30 Sep 2024

पहेलियां सुलझाने और ट्रिकी सवालों का जवाब देने का अपना ही मजा है. यह न केवल हमारे दिमाग को तेज करता है, बल्कि हमें सोचने के नए तरीके भी सिखाता है.

अगर आप भी पहेलियां सुलझाने में माहिर हैं, तो हम आपके लिए एक ट्रिकी सवाल लेकर आए हैं. इसका जवाब देकर बताइए.

एक लड़की 1982 जनवरी में पैदा हुई थी और 1982 में ही मर गई लेकिन मृत्यु के वक्त उसकी उम्र 42 साल थी.

बड़े से बड़े लोग भी इस पहेली को सलझाने में असफल रहे हैं. अपना दिमाग दौड़ाइए और बताइए कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है?

अगर आपको इस पहेली को नहीं सुलझा पाए हैं तो हम आपको इसका जवाब बताते हैं.

दरअसल, वह लड़की साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था.

साथ ही उस वक्त उस लड़की की उम्र 42 साल थी. 

Pictures Credit: Freepik