11 Sep 2024
अगर आप मैथ्स के स्टूडेंट हैं तो Trigonometry में आपने sin θ और cos θ के बारे में जरूर पढ़ा होगा. sin θ और cos θ राइट ऐंगल ट्राइऐंगल का ऐंगल्स और साइड्स से रिलेटेड हैं.
Credit: AI
sin θ और cos θ को लेकर हमने कई प्रॉब्लम सॉल्व की हैं, लेकिन क्या आपने जानते हैं कि इनका असल जिन्दगी में कहां इस्तेमाल होता है? आइए जानते हैं इस फॉर्मुले का यूज क्या है.
Credit: AI
अल्टरनेटिंग करंट (AC) बिजली, जिसका इस्तेमाल हम घरों में करते हैं, उसमें साइन और कोसाइन का बहुत महत्व है.
Credit: Getty Images
घर के पास बिजली का पोल होता है, उसमें पोल को सहारा देने के लिए अलग से तार जोड़ा जाता है, जिसके लिए भी त्रिकोणमिति का इस्तेमाल होता है.
Credit: Getty Images
किसी बिल्डिंग की ऊंचाई जानने के लिए, किसी ज्ञात दूरी से बिल्डिंग की शिखर और अपने बीच के कोण का अंदाजा लगाकर tan थीटा का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Pexels
साइन और कोसाइन का उपयोग कम्प्यूटर ग्राफिक्स और संचार प्रौद्योगिकी में किया जाता है, जिससे हमें बेहतर संचार सुविधाएं मिलती हैं.
Credit: Pexels
साइन और कोसाइन का उपयोग गूगल मैप्स और अन्य नेविगेशन सिस्टम्स में किया जाता है, जिससे हमें सही दिशा में जाने में मदद मिलती है.
Credit: Pexels
जब कोई डॉक्टर किसी को MRI स्कैन करने के लिए कहता है, तो इसमें साइन और कोसाइन का इस्तेमाल होता है.
Credit: Pexels