त्रिपुरा को मिली पहली फीमेल लोको पायलट, देबोलीना रॉय चलांएगी ट्रेन
By Aajtak.in
16, May, 2023
लोको पायलट के करियर को आमतौर पर पुरुषों से ही जोड़कर देखा जाता था, लेकिन अब महिलाएं भी इस क्षेत्र में करियर बना रही हैं. पूर्वोत्तर भारत त्रिपुरा को अपनी पहली महिला लोको पायलट मिली है.
अगरतला रामनगर क्षेत्र की रहने वाली देबोलीना रॉय को भारतीय रेल विद्युत में सहायक लोको पायलट के पद पर नियुक्त किया गया है. अब देबोलीना रॉय ट्रेन चलाएंगी.
देबोलीना ने अगरतला के डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने टीआईटी, अगरतला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया.
इसके बाद उन्होंने 2017 में GMIT कोलकाता से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
इसी के साथ उन्होंने विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी.
देबोलीना ने यह भी कहा, "भारतीय रेलवे करियर के लिहाज से बहुत अच्छी जगह है इसलिए मैंने यह रास्ता चुना और मुझे खुशी है कि मैंने एक सफलता हासिल की है."
उन्होंने ये भी कहा, "लड़कियों को दिखाना चाहिए कि वे न केवल शब्दों में बल्कि कार्यों में भी लड़कों के साथ समानांतर काम कर सकती हैं."