अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने 50 साल की उम्र में अपनी मास्टर्स पूरी की है. अक्षय ने ट्विंकल के साथ फोटो शेयर कर बधाई भी दी है.
ट्विंकल ने साबित कर दिया है कि कुछ करने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती.
ट्विंकल खन्ना ने लंदन यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज 'गोल्डस्मिथ्स' में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.
विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार, गोल्डस्मिथ्स को 11 विषयों के अध्ययन के लिए दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में माना जाता है.
गोल्डस्मिथ्स को रिसर्च के लिए बेस्ट कॉलेज माना जाता है. 1792 में काउंटर हिल अकादमी ने न्यू क्रॉस में डेप्टफोर्ड डिस्टिलर, विलियम गुडह्यू द्वारा निर्मित एक घर में यह स्कूल खोला गया था.
इसके कुछ सालों बाद वर्शिपफुल कंपनी ऑफ गोल्डस्मिथ्स ने स्कूल अपने नाम कर लिया था. साल 1891 में द गोल्डस्मिथ्स कंपनी ने इसे तकनीकी और मनोरंजक संस्थान के रूप में फिर से शुरू किया.
इसके बाद 20वीं सदी में कंपनी ने संस्थान को लंदन विश्वविद्यालय को दे दिया था. जिसके बाद इसका नाम बदलकर गोल्डस्मिथ कॉलेज कर दिया गया था.
ट्विकंल खन्ना से इस नामी कॉलेज से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है और उनके फैंस अब उनकी लिखाई पढ़ने और जानने के लिए उत्सुक हैं.