किस प्रकार के फुटवियर पहनते हैं आप? जानें पर्सनैलिटी

By Aajtak.in

March 16, 2023

अगर आप किसी शख्स से पहली बार मिलते हैं तो चेहरे के बाद जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान जाता है वो उसके पैर होते हैं यानी जूते.

आज हम आपको शख्स के जूतों से उसकी पर्सनेलिटी के बारे में बताएंगे. 

Flats

फ्लैट पहनने वाले लोग आमतौर पर वो लोग होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं, जो काम को परफेक्ट तरीके से पूरा करने के लिए जान लगा देते हैं.

Flip Flops

दो पट्टियों के चप्पल पहनने वाले लोग धारा में बहने वाले लोग होते हैं और देखते हैं कि जिंदगी उन्हें कहां ले जा रही है. 

High Heel Boot

ऐसे लोग हमेशा स्थिति को नियंत्रित करने वाला होता है. वे अपने पैरों पर खड़े होते हैं और स्पष्ट, तर्कसंगत निर्णय लेने में सक्षम होते हैं.

Loafers

ऐसे जूते पहनने वाले लोग बहुत ज़िम्मेदार होते हैं. चाहे बात रिलेशनशिप की हो, नौकरी की हो या कोई और.

Pumps

ऐसी लड़कियों को लेडी बॉस कहा जा सकता है और ये बात ये खुद भी जानती हैं. ये प्रतिस्पर्धी और दृढ़ होती हैं.

Running Shoes

ये लोग बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं और इनका फोकस लक्ष्य को हासिल करना होता है. ये बेहद ऑरग्रनाइज्ड होते हैं.