18 February 2025
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत की एक महिला को फांसी की सजा सुनाए जाने की खबर इन दिनों काफी चर्चा में है.
यूपी की शहजादी नाम की महिला को यूएई में मौत की सजा सुनाई गई है. उसे एक बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
शहजादी को मृत्युदंड की सजा दिये जाने को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि यूएई में किन-किन अपराधों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है.
संयुक्त अरब अमीरात में हत्या, देशद्रोह, जासूसी और ड्रग्स की तस्करी के लिए मृत्युदंड की सजा का प्रावधान है.
Credit: Pexels
इसके अलावा नाबालिग से रेप, गंभीर डकैती, झूठी गवाही देकर किसी और को मौत की सजा दिलवाने के मामलों में भी फांसी की सजा दी जाती है.
वहीं किसी को उकसा कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने और आतंकवादी संगठनों को सहयोग करने या शामिल होने पर भी मौत की सजा दी जा सकती है.
यूएई में बच्चों को दुर्व्यवहार और उपेक्षा से बचाने व बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए वदीमा कानून बनाया गया है. इसके तहत गंभीरतम अपराध के लिए भी मृत्युदंड दिया जा सकता है.
Credit: Pexels
वहीं यहां हत्या मामले में ब्लड मनी का भी प्रावधान है. यानी पीड़ित परिवार चाहे तो आरोपी से हर्जाने के रूप में ब्लड मनी की मांग कर सकता है. ऐसे में आरोपी मृत्युदंड से बच सकता है.