By: Aajtak Education
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने दिल्ली के 8 संस्थानों को 'फर्जी' घोषित किया है, जिन्हें डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है. देखें पूरी लिस्ट
1. अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान. 2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज. 3. यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी.
4. व्यावसायिक विश्वविद्यालय. 5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी. 6. भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान.
7. स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी). 8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय. (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी)
यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि यूजीसी के संज्ञान में यह आया है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं.
ऐसे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की गई डिग्री न तो मान्यता प्राप्त होगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से मान्य होगी. इनमें से किसी फर्जी विश्वविद्यालय को डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है.