UGC NET पास करने के लिए चाहिए इतने मार्क्स, JRF चाहिए तो...

03 Dec 2023

यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET), भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता निर्धारित करता है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET दिसंबर 2023 सेशन की परीक्षा 6 से 22 दिसंबर 2023 तक चलेंगे, जबकि जून सत्र की परीक्षा 10 से 21 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

UGC NET पेपर -1 और पेपर -2 दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप CBT मोड में आयोजित किया जाता है. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और अनिवार्य होता है. पेपर 2 मेन सब्जेक्ट के लिए होता है. 

पेपर 1 के UGC NET सिलेबस में 10 यूनिट हैं, प्रत्येक यूनिट से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे. 

पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. कुल 150 (300 मार्क्स) सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा.

यूजीसी नेट 2023 एग्जाम पास करने के लिए के लिए न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत और ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूडी/एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत है.

UGC NET: क्वालीफाइंग मार्क्स

जूनियर रिसर्च फेलोश‍िप (JRF) के लिए उम्मीदवार का टॉप 10 परसेंटेज में शामिल होना जरूरी है. मेरिट के हिसाब से सेंट्रल यूनिवर्सिटी या IIT, IIM या किसी भारतीय संस्थान में फेलोश‍िप मिलेगी.

UGC NET JRF: क्वालीफाइंग मार्क्स