18 Oct 2024
नए बदलाव के साथ यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. करीब 11 लाख उम्मीदवारों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार था.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर स्कोरकार्ड का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया है.
एनटीए ने यूजीसी नेट स्कोरकार्ड के साथ सब्जेक्ट वाइज कटऑफ और कैटेगरी वाइज क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की संख्या भी जारी की है.
इस साल पहली बार UGC NET देने वाले उम्मीदवारों को तीन कैटेगरी में योग्य घोषित किया गया है. इस बार से नेट स्कोर का इस्तेमाल पीएचडी एंट्रेंस के तौर पर भी किया जाएगा.
कैटेगरी 1: जेआरएफ के साथ पीएचडी एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार.
कैटेगरी 2: जेआरएफ के बिना पीएचडीए एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार.
कैटेगरी 3: केवल पीएचडी एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार. इसमें जेआरएफ या असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की योग्यता नहीं होगी.
इस साल जेआरएफ के लिए 4970, असिस्टेंट प्रोफेसर 53694 और केवल पीएचडी के लिए 112070 उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया है.