आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और खूब पौधे लगा रखे हों तो अच्छी बात है, लेकिन अगर आप उनका खयाल न रख रहे हों तो गार्डन में कुछ अलग ही चल रहा होगा.
पानी की कमी, या तेज धूप से मुरझाते पौधे अल्ट्रासोनिक आवाज निकालते हैं. ये एक तरह की चीख होती है, जो जख्मी या परेशान इंसान से मिलती-जुलती है.
'साउंड एमिटेड बाय प्लांट्स अंडर स्ट्रेस'- नाम से आई स्टडी में कहा गया कि वैसे तो सारे ही पौधे अलग-अलग तरह की आवाजें निकालते हैं.
इन्हें समझकर ये जाना जा सकता है कि पौधा किस हालत में है, वो खुश है या परेशान है. वैसे तो पौधों को अब तक साइलेंट माना जाता रहा है.
लेकिन अब इस स्टडी के बाद एक नया सिरा निकलकर आया है, जिससे प्लांट किंगडम को बेहतर ढंग से समझने में और ज्यादा मदद हो सकेगी.
स्टडी के लिए टमाटर और तंबाकू के पौधों को ग्रीनहाउस में उगाया गया. इसमें अलग-अलग पौधों को अलग तरह का ट्रीटमेंट मिला.
किसी को पानी मिला, बढ़िया देखभाल मिली. वहीं कुछ पौधों को पानी नहीं दिया गया, और तराशते हुए उनकी पत्तियों को चोट पहुंचाई गई.
इन पौधों में मिट्टी भी पूरी जांच के बाद डाली गई, जिसमें ये पक्का किया गया कि मिट्टी में किसी तरह के जीव न हों, जो आवाज निकालते हों.
साउंड को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली गई. पाया गया कि अलग हालात में पौधे अलग तरह की आवाजें निकालते हैं.
ये आवाजें खुशी में चहकने, या दर्द में चीखने की हो सकती हैं. पूरी स्टडी के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.