डॉक्टरों की पर्ची पर दवा के लिए कोड वर्ड लिखे होते हैं. इन कोड को समझना आसान नहीं होता है. क्या आप भी इनके मतलब समझते हैं. आइये जानते हैं.
BDS या BD-दिन में दो बार
TD-TDS- दिन में तीन बार
QD- हर रोज
OD- दिन में एक बार
SOS- इमरजेंसी की स्थिति में
HS- रात में सोने से पहले
BBF- ब्रेकफास्ट से पहले
PC- खाने के बाद
Ac- खाने से पहले
Tab-टेबलेट
Cap-कैप्सूल
Amp- इंजेक्शन से
Gtt- ड्रॉप्स
PO-मुंह से