पहले Tax की जगह इस्तेमाल होता था ये खास शब्द, आपने कभी सुना है?

01 Feb 2025

जब भी पैसे, बजट, खर्चे की चर्चा होती है तो टैक्स पर सबसे ज्यादा बात होती है. आप भी अक्सर टैक्स पर बात करते होंगे.

Credit: Pixabay

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर टैक्स शब्द आया कहां से है?

Credit: Pixabay

तो आज हम आपको बताते हैं कि कब से इंग्लिश में इस शब्द का इस्तेमाल होने लगा है और पहले टैक्स को क्या बोला जाता था?

Credit: Pixabay

यह लैटिन भाषा से निकला हुआ शब्द है. लैटिन में एक शब्द है Taxare, उससे ये शब्द निकला है. इसका मतलब है किसी भी चीज का आकलन करना.

Credit: Pixabay

'टैक्स' शब्द का अंग्रेजी में पहली बार 14वीं शताब्दी में इस्तेमाल किया गया था. इससे पहले, अंग्रेजी में इसे लेकर 'Task' का इस्तेमाल किया जाता था.

Credit: Pixabay

ये Task शब्द फ़्रेंच से लिया गया था. 14वीं शताब्दी में कुछ समय के लिए Task और Tax दोनों का इस्तेमाल किया जाता था.

Credit: Pixabay

इसके बाद Duty जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया जाने लगा. फिर धीरे-धीरे Tax शब्द का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा.

Credit: Pixabay