01 Feb 2025
जब भी पैसे, बजट, खर्चे की चर्चा होती है तो टैक्स पर सबसे ज्यादा बात होती है. आप भी अक्सर टैक्स पर बात करते होंगे.
Credit: Pixabay
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर टैक्स शब्द आया कहां से है?
Credit: Pixabay
तो आज हम आपको बताते हैं कि कब से इंग्लिश में इस शब्द का इस्तेमाल होने लगा है और पहले टैक्स को क्या बोला जाता था?
Credit: Pixabay
यह लैटिन भाषा से निकला हुआ शब्द है. लैटिन में एक शब्द है Taxare, उससे ये शब्द निकला है. इसका मतलब है किसी भी चीज का आकलन करना.
Credit: Pixabay
'टैक्स' शब्द का अंग्रेजी में पहली बार 14वीं शताब्दी में इस्तेमाल किया गया था. इससे पहले, अंग्रेजी में इसे लेकर 'Task' का इस्तेमाल किया जाता था.
Credit: Pixabay
ये Task शब्द फ़्रेंच से लिया गया था. 14वीं शताब्दी में कुछ समय के लिए Task और Tax दोनों का इस्तेमाल किया जाता था.
Credit: Pixabay
इसके बाद Duty जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया जाने लगा. फिर धीरे-धीरे Tax शब्द का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा.
Credit: Pixabay