शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन दिनों UAE के दौरे पर हैं. हाल ही में उन्होनें बताया कि CBSE जल्द ही UAE में अपना ऑफिस खोलेगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि UAE में 100 से भी ज्यादा CBSE स्कूल हैं और अब हम इसका ऑफिस भी खोलने जा रहे हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने UAE के शिक्षा मंत्री Ahmad Al Falasi से भी मुलाकात की और MoU साइन किया, जिससे दोनों देशो के बीच शिक्षा के क्षेत्र में काम हो सके.
MoU के तहत दोनों देशों में हायर एजुकेशन के क्षेत्र में काम किए जाएंगे. शिक्षा की बेहतरी के लिए पॉलिसी बनाई जाएंगी और जॉइंट डिग्री, डुअल डिग्री जैसे प्रोग्राम चलाए जाएंगे.
सऊदी अरब में CBSE का ऑफिस खुलने से वहां के बच्चों को भी CBSE स्कूल की पढ़ाई का लाभ मिल सकेगा और वहां के शिक्षा स्तर में भी सुधार होगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने सेक्रेटरी मिनिस्टर HE Sara Musallam से भी मुलाकात की और कहा कि IIT दिल्ली-अबु धाबी कैंपस दोनों देशों के बीच दोस्ती का उदाहरण बनेगा.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में UAE में और भी यूनिवर्सिटीज खोली जाएंगी. IIT दिल्ली-अबु धाबी कैंपस की शुरुआत जनवरी 2024 से होगी.