राज्य के बजट और केंद्र के बजट में क्या अंतर है? जान लीजिए फैक्ट

01 Feb 2024

केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर साल अपना बजट पेश करता है. इसी तरह राज्य की सरकारें भी हर साल राज्य की विधानसभा में अपना अलग बजट पेश करती हैं.

Union vs State Budget

केंद्र सरकार के बजट में सभी सुविधाएं जैसे रेलवे, हवाई यात्रा से लेकर केंद्रीय अस्पताल, केंद्रीय यूनिवर्सिटी के बजट को शामिल किया जाता है जो कि राज्य सरकार के बजट में नहीं होता. 

Union vs State Budget

अगर समानता की बात करें तो राज्य सरकारें अपने बजट में सड़कों का निर्माण व रखरखाव से लेकर वो भी परिवहन को शामिल करती हैं. लेकिन ये राज्य बस परिवहन होता है.

Union vs State Budget

राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी को सरकारें अपने बजट में शामिल करती हैं. इनमें कई बार सीमाक्षेत्र को लेकर क्लैश आते हैं. 

Union vs State Budget

लेकिन लोगों की आमदनी पर लगने वाले आयकर यानी इनकम टैक्स का निर्धारण केंद्र सरकार ही करती है.

Union vs State Budget

जीएसटी के बाद राज्य सरकार इनडायरेक्ट टैक्स भी तय नहीं करती हैं. हालांकि राज्य सरकारें अब आबकारी और निगम जैसे करों का निर्धारण करती हैं.

Union vs State Budget