क्यों हर बात पर ताली बजाते हैं किन्नर? शुभ या अशुभ... किससे है इसका कनेक्शन?

17 December 2024

किन्नरों की तालियां ही ये बताने के लिए काफी होती है कि वे दरवाजे पर आ चुके हैं. उनकी तालियों की आवाज एक खास तरह की होती है.

Credit: Getty

बच्चों के जन्म, शादी-ब्याह के मौके पर पहुंचकर किन्नर ताली बजाकर बधाई देते हैं. ताली बजाने का इनका एक अलग अंदाज होता है. आम लोगों की तालियों से ये अलग होती है.

Credit: Getty

किन्नर बिना मतलब कभी भी ताली नहीं बजाते हैं. ताली बजाने के तरीके और उसकी आवाज से एक किन्नर दूसरे किन्नर की पहचान कर लेता है.

Credit: Getty

कई बार फर्जी किन्नर भी पैसा उगाही के लिए वेश बदलकर घूमते रहते हैं. ऐसे में असल किन्नर उनकी तालियों की आवाज से ही पहचान कर लेते हैं कि ये हमारी बिरादरी के नहीं बल्कि पुरुष या महिला हैं.

Credit: Getty

इस तरह किन्नर अपनी पहचान को दर्शाने और भावनाएं जाहिर करने के लिए ताली बजाते हैं. किन्नरों के लिए ताली बजाना पहचान का एक तरीका है.

Credit: Getty

वैसे तो किन्नर शादी-ब्याह और बच्चों के जन्म जैसे उत्सवों पर ताली बजाकर खुशी का इजहार करते हैं. इसका मतलब शुभ होता है. किन्नरों की ताली दूसरों के लिए आशीर्वाद के साथ-साथ उनकी मौजूदगी का सबूत भी है.

Credit: Reuters

वैसे इनकी बिरादरी में कई बार सुख-दुख या लड़ाई-झगड़े के दौरान भी तालियां बजाई जाती हैं. ये उनकी भावनाओं को प्रस्तुत करने का भी एक जरिया होता है.

Credit: Mander Deodhar

किन्नर जब ताली बजाते हैं तो एक हाथ वर्टिकल और दूसरा हॉरिजेंटल होती है. इसके अलावा हाथ की उंगलियां दूर-दूर रहती है.

Credit: Getty

इस तरह से ताली बजाने से एक अलग तरह की जोरदार आवाज निकलती है, जो इन्हें दूसरों से अलग बनाता और बताता है कि ये ही किन्नर हैं.

Credit: Getty