18 Feb 2024
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी-पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आयोजित किया जाता है.
राजधानी दिल्ली के ऐसे 12 कॉलेज हैं जहां पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए CUET परीक्षा को मान्यता दी गई है. आइए इनके नाम जानते हैं.
दिल्ली में स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए CUET PG स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे.
साल 1970 में बना केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (The Central Sanskrit University) में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए आप CUET PG की परीक्षा दे सकते हैं.
भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication) से पीजी करने के लिए भी अब इस एग्जाम के मार्क्स मान्य होंगे. यहां से आप मीडिया औऱ जनसंचार की पढ़ाई कर सकते हैं.
सामाजिक विज्ञान, मानविकी भाषा और विज्ञान के लिए पहचाने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में भी CUET के मार्क्स को अहमियत दी जाएगी.
दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन के लिए CUET PG स्कोर देखा जाएगा.
आर्ट, साइंस, लॉ आदि विषयों में पोस्ट ग्रेजएशन के लिए आप CUET PG परीक्षा के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं.
दिल्ली स्थित अम्बेडकर विश्वविद्यालय से भी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए CUET PG परीक्षा देनी होगी.
दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली टेकनोलॉजिकल यूनिर्वसिटी, गुरु गोबिन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और दिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय में भी CUET PG स्कोर के आधार पर एडमिशन होंगे.