बोर्ड एग्‍जाम में आए 94% नंबर, फिर भी छात्रा हो गई फेल! 

By Aajtak Education

27 April 2023

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट 25 अप्रैल को जारी कर दिए हैं. 

रिजल्‍ट में बोर्ड अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. 

बोर्ड ने 94 प्रतिशत नंबर पाने वाली छात्रा को फेल घोषित कर दिया.

जनपद अमेठी के श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज में हाईस्‍कूल की छात्रा भावना वर्मा को फेल का रिजल्‍ट मिला.

भावना को प्रैक्टिकल में 30 की जगह 03 नंबर दिए गए जिसके चलते वह फेल हो गईं.

स्‍कूल के प्रिंसिपल नवल किशोर का कहना है कि ऑफिस के गलती के कारण ऐसा हुआ. अब छात्रा का संशोधित रिजल्‍ट जारी किया जाएगा.