मिल‍िए यूपी बोर्ड के टॉपर्स प्रियांशी और शुभ से...

By Aajtak Education

26 April 2023

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मंगलवार 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. 

10वीं की परीक्षा में 89.78% और 12वीं की परीक्षा में 75.52% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं.

हाईस्‍कूल में सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 नंबरों के साथ टॉप किया है.

प्रियांशी ने मैथ्‍स और साइंस सब्‍जेक्‍ट्स में 100 में से 100 नंबर स्‍कोर किए हैं.

इंटरमीडिएट में महोबा जिले के चरखारी कस्‍बे के सरस्‍वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शुभ चपरा ने 500 में से 489 नंबरों के साथ टॉप किया है.

शुभ ने बताया कि वह हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे. वह आगे चलकर सिविल सर्विस एग्‍जाम क्रैक कर देशसेवा करना चाहते हैं.

परीक्षा के रिजल्‍ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और aajtak.in पर लाइव है.