यूपी PCS और RO/ARO भर्ती परीक्षा में क्या-क्या बदला? यहां जानें

13 Nov 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस बार यूपी पीसीएस और समीक्षा अधिकार (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए हैं.

आयोग की ओर से जारी नोटिस में नए बदलावों की जानकारी दी गई है जो इस प्रक्रार हैं-

अभ्यर्थियों के अनुरोध पर केवल सरकारी/अशासकीय वित्त पोषित शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है.

पीसीएस की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है.

अभ्यर्थियों के लम्बे समय से स्केलिंग हटाने की मांग पूरी हुई और अपारदर्शी प्रणाली समाप्त हुई. पूर्व में लागू स्केलिंग प्रणाली को छात्रों के आग्रह पर समाप्त किया गया है

पूर्व में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में एक पद के सापेक्ष में 13 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किया जाता था, अब 15 गुना होते हैं.

पीसीएस इंटरव्यू में अब एक पद के सापेक्ष तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जा रहा है.

आयोग ने नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी छात्रों के बीच रखा है. हालांकि अभ्यर्थी इसे हटाकर वन एग्जाम वन शिफ्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट परीक्षा हेतु गठित राधाकृष्णन कमेटी द्वारा भी दो पालियों में परीक्षा कराने की अनुशंसा की गई है. पुलिस भर्ती परीक्षा भी कई पालियों में कराई गई.

आयोग का कहना है कि पूरी व्यवस्था में कम से कम ह्यूमन इंटरफेयरेन्स सुनिश्चित किया जा रहा, सब कुछ सिस्टम ड्रिवेन किया जा रहा है.