पुलिस की तैनाती, AI वेरिफिकेशन... यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बढ़ी सख्ती

21 Aug 2024

उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती का री-एग्जाम 23 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. पिछली बार परीक्षा में हुई धांधली को देखते हुए इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इस परीक्षा में 48 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. 60,244 आरक्षी पदों पर चयन के लिए 1174 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.

यूपी पुलिस की STF 1500 से अधिक पेपर सॉल्वर गैंग और पेपर लीक कराने वालों पर नजर बनाए हुए है.

पिछले 12 सालों में जितने भी सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की लिस्ट है उनपर पुलिस की नजर है.

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी अभ्यर्थियों का आधार विरेफिकेशन कराया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर ई-केवाइसी भी करवाई जाएगी.

हर जिले में दो नोडल नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन के एडीएम और पुलिस के एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

बोर्ड की तरफ से हर जिले में ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं इनमें एसपी, एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. पेपर लीक होने से बचने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

अब तक 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाये गये हैं. इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट) के साथ ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं.

परीक्षा केंद्रों में 17 हजार दीवार घड़ियां लगाई गई बैं.  कुछ दिनों से टेलीग्राम के करीब 10 चैनल पर सक्रिय ठगी के गिरोह की जानकारी भी एसटीएफ और यूपी पुलिस से साझा की गयी है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.

बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को इन ठगों से सावधान रहने के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये अलर्ट किया जा रहा है.

सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा. जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.

हर परीक्षा केंद्र पर सिर्फ आधा स्टाफ उसी सेंटर का और आधा स्टाफ दूसरे स्कूल, कॉलेज का होगा. 

सेक्टर मैजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी से प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे. हर परीक्षा केंद्र पर वहां के स्टाफ के साथ पुलिस भी तैनात रहेगी.