13 Feb 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए 17 और 18 फरवरी 2024 को परीक्षा आयोजित होने वाली है.
लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं और अपनी पुलिस की नौकरी पक्की करना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपको काम की है.
परीक्षा में किस तरह का पेपर आने वाला है यह समझना बेहद जरूरी है. आइए परीक्षा का पैर्टन समझते हैं.
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा में पूछे जाने वाला हर प्रश्न 2 अंकों का होगा.
आपका प्रश्न पत्र 4 भागों में बंटा हुआ होगा. पहला भाग सामान्य हिंदी और सामान्य ज्ञान का होगा.
पेपर का दूसरा भाग्य संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण का होगा. तीसरे भाग में आपसे मानसिक योग्यता/बुद्धि/ तर्क के सवाल पूछे जाएंगे.
आपको यह परीक्षा 120 मिनट यानी कि 2 घंटे में पूरी करनी होगी. याद रहे हर गलत उत्तर पर 0.5 मार्क की नेगेटिव मार्किंग रखी गई है.