23 Aug 2024
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 आज से शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो शिफ्ट में हो रही है. परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में केवल सरकारी या अनुदानित स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
8 जिलों में कम परीक्षा केंद्र होने के चलते सिर्फ 67 जिलों में 1176 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
हर परीक्षा केंद्र में दीवार घड़ी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से लगवाई गई है.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान केंद्रों पर 17000 दीवार घड़ियां लगाई गई हैं.
लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए जहां 39,072 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के 26 राज्य और 8 केंद्र शासित क्षेत्र के भी नौजवान परीक्षा देंगे.
6,30,481 अन्य राज्यों के अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. सबसे ज्यादा बिहार के 2,67,296 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
जम्मू कश्मीर से लेकर दमन दीव, दादर नगर हवेली तक और पंजाब से लेकर कर्नाटक तक के परीक्षार्थी यूपी में आकर सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहे हैं.