100 में से 39 नंबर, फिर भी इरफान बना यूपी संस्कृत बोर्ड टॉपर
By: Aajtak Education
06 May, 2023
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित यूपी संस्कृत बोर्ड परीक्षा में चंदौली के एक स्कूल के एक मुस्लिम छात्र ने टॉपर बन इतिहास रचा है.
उत्तर मध्यमा यानी इंटरमीडिएट के छात्र इरफान ने 82.72% नंबर पाकर पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.
इरफान को संस्कृत विषय में 100 में से 39 नंबर ही मिले हैं, लेकिन बावजूद इसके कुल नंबरों के हिसाब से इरफान टॉपर बने हैं.
इरफान को साहित्य प्रथम में 93, साहित्य द्वितीय में 83, हिंदी में 82, समाजशास्त्र में 87, भूगोल में 97 और अंग्रेजी विषय में 70 नंबर प्राप्त हुए हैं.
इरफान को 700 में से कुल 607 नंबर मिले हैं. वहीं 11वीं में 700 में से 551 नंबर थे. वह 1400 में से 1158 नंबर के साथ टॉपर बने हैं.
इरफान ने कुल 700 अंकों में 607 अंक प्राप्त किए हैं. इरफान के पिता सलाउद्दीन मजदूरी और खेती बाड़ी का काम कर घर परिवार चलाते हैं. वह बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं.